डीबीएस न्यूज, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में संचालित धान क्रय केंद्र हो रही अनिमितताओं को लेकर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमाल खान ने खाद्य एंव रसद विभाग के निदेशक को एक ज्ञापन सौपा जिसमे जल्द सुधार करने की आशंका जतायी। जनपद में स्थापित धान क्रय केंद्रों की हालत यह है कि वहाँ किसान जाना नही चाहता है क्योंकि क्रय केंद्र के प्रभारी का व्यवहार किसानों के साथ न्यायसंगत नही हो रहा है प्रभारी धान खरीद करते समय कुछ न कुछ बहाना बना देते है।
जिससे किसानों का धान न लेना पड़े और बड़े बड़े व्यापारियों का धान आसानी से खरीद लेते है जिससे किसान भी अपना धान व्यापारियों के हाथ बेचने को मजबूर है इन्ही सब समस्याओं को लेकर जनपद के युवा सपा नेता कमाल खान ने खाद्य एंव रसद विभाग के निदेशक लखनऊ से मिलकर उन्हें किसानों का मांगपत्र सौपा और जनपद के किसानों की स्थिति से निदेशक को अवगत कराया जिसपर शीघ्र ही सुधार देखने को मिलेगा।
उसका बाजार से ओमप्रकाश की रिपोर्ट…..