सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर के राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन व तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक एच एन दिक्षित व हमराह पुलिस बल द्वारा दिनाँक 12.11.2020 को थाना स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम घरुआर में सुभाष पुत्र विक्रम निवासी ग्राम घरुआर थाना ढेबरूआ सिद्धार्थनगर को चाक़ू मारकर भागे हुए व्यक्ति विश्वनाथ उर्फ मजनू को ग्राम घरुवार में इंटर कॉलेज के पास से सुबह नौ बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से घटना में प्रयुक्त चाक़ू और 450 अवैध नशीली गोलियों की बरामदगी हुई, जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
विश्वनाथ उर्फ मजनू पुत्र निवासी ग्राम घरुआर थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर।
बरामदगी समान का विवरण
1. घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू।
2. 450 अवैध नशीली गोलियां।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1. मु0अ0सं0- 297/2020 धारा 324 IPC & 4/25 A एक्ट थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर।
2. मु0अ0सं0- 298/2020 धारा 8/23 NDPS एक्ट थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. उपनिरीक्षक एच् यन दीक्षित, प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ सिद्धार्थनगर।
2. कां0 अभयनंदन, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ सिद्धार्थनगर।
3. कां0 संजय, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ सिद्धार्थनगर।
4. कां0 निशांत, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ सिद्धार्थनगर।