डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज 3 जनवरी 2021 रविवार को दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा) जनपद शाखा महाराजगंज की प्रथम मासिक बैठक नौतनवा तहसील अंतर्गत पुराना नौतनवा स्थित बुद्ध विहार के प्रांगण में संपन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता श्रद्धेय शिवमंगल गौतम प्रांतीय संरक्षक एवं जिलाध्यक्ष ने किया। मुख्य अतिथि एम0पी0 बौद्ध प्रांतीय अध्यक्ष रहे। बैठक का संचालन सी0पी0 बौद्ध जिला महासचिव ने किया। विशिष्ट अतिथि रामचंद्र बौद्ध प्रांतीय सचिव , सुरेंद्र प्रसाद बौद्ध प्रांतीय कोषाध्यक्ष, श्रवण पटेल प्रांतीय संगठन सचिव इसके अतिरिक्त जिला कार्यकारिणी के जिला कोषाध्यक्ष नरेश भारती, जिला कार्यालय सचिव अजीत प्रताप बौद्ध, जिला सचिव बिहारी प्रसाद गौतम, तहसील अध्यक्ष सदर मदन मोहन साहनी, नौतनवा तहसील अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बौद्ध, महासचिव विष्णु प्रसाद बौद्ध, चंद्रभान प्रसाद, दूधनाथ गौतम, शंकर प्रसाद बौद्धाचार्य, अमित गौतम, पूर्णमासी गौड़, शिव मूरत, सोनू गौतम आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से ग्रामीण स्तर पर संस्था का गठन, सभी तहसीलों की समीक्षा, तहसील एवं जिला स्तर पर बौद्ध परिवार मिलन समारोह का आयोजन ,10 दिवसीय श्रामणेर, बौद्धाचार्य, महिला उपासिका एवं समता सैनिक दल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पर चर्चा हुआ।
जिला कोषाध्यक्ष आय-व्यय का तथा जिलाध्यक्ष ने वर्ष 2020 का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2021 के लिए आयोजन का रूपरेखा प्रस्तुत किया तथा तहसील शाखा नौतनवा के सभी पदाधिकारियों का बैठक संपन्न कराने हेतु आभार एवं नववर्ष की मंगल कामनाओं के साथ बधाई देते हुए बैठक का समापन किया गया।