डीबीएस न्यूज, नौतनवां/ महाराजगंज: देश में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशीनाथ मंदिर नहीं जा पाने वाले भक्तों को निराश होने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग उन्हें गंगोत्री जल के साथ वहां का चढ़ा प्रसाद भी मुहैया कराएगा।
बाबा काशी विश्वनाथ के भक्तों के लिए डाक विभाग की ओर से नई सुविधा दी गई है। अब डाक विभाग उन्हें गंगोत्री जल की तरह ही बाबा काशी विश्वनाथ और हनुमान गढ़ी का प्रसाद भी मुहैया कराएगा। यह सुविधा पांच डाकघरों में होगी। इसके लिए जरूरी तैयारी की जारी है।
भारतीय डाक विभाग की ओर से एक नई पहल की जा रही है। नए साल 2021 में जल्दी जिले के डाकघरों में प्रसाद मिलना शुरू हो जाएगा। वैसे तो वर्ष 2017-18 से ग्राहकों को गंगोत्री जल बराबर मिल रहा है। अब तक करीब एक हजार लोगों को गंगोत्री जल मिल चुका है। जल्दी ही बाबा काशी विश्वनाथ का प्रसाद भी जल्दी मिलने लगेगा। भारतीय डाक विभाग की संस्तुति पर यह सुविधा मिलेगी।
महराजगंज प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर हीरा प्रसाद वर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसिद्ध धर्म स्थलों में प्रमुख है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों का त्योहारों के साथ अन्य दिनों में काशी विश्वनाथ मंदिर में आना-जाना रहता है। इसमें कई ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जो काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए नहीं जा पाते, उनको वहां का चढ़ा प्रसाद मिल सकेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग ने यह कदम उठाया है कि जो प्रसाद आएगा, वह बंद पैकेट में होगा। अभी 100 से लेकर 250 ग्राम तक के पैकेट आने की व्यवस्था है।
डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई घर बैठे प्रसाद मंगाना चाहता है तो उसके लिए यह सुविधा भी की गई है। उसके सगे संबंधी अथवा कोई भी नजदीकी डाकघरों में जाकर नंबर लगाकर इसका लाभ ले सकते हैं। जल्दी ही यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
जिले में बाबा काशी विश्वनाथ और हनुमानगढ़ी का प्रसाद जिले केे महराजगंज, सिसवा बाजार, आनंद नगर, नौतनवां और पीपीगंज में मिलेगा। इसके लिए पहले ही बुकिंग करानी पड़ेगी। बुकिंग व मांग के अनुसार ही प्रसाद मंगाने की व्यवस्था की जाएगी। इसका कोई डिलेवरी चार्ज नहीं लगेगा।
मंडलीय अधिकारियों के मुताबिक डाक विभाग का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। डाकघरों में गंगोत्री जल के अलावा एलईडी, सीलिंग फैन व कॉमन सर्विस सेंटर व आधार कार्ड बनवाने की सुविधा पहले से ही है। अब काशी विश्वनाथ के प्रसाद की व्यवस्था हो जाने से काम बढे़गा।