डीबीएस न्यूज, नौतनवां: गोरखपुर-अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक विधायक (विधान परिषद सदस्य) ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को नौतनवा कस्बा स्थित मधुबन इंटर कॉलेज में एक बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार शिक्षक विरोधी है।
शिक्षक विधायक धुव्र कुमार त्रिपाठी ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सरकार की जो नीति है उससे शिक्षा की दशा और दयनीय होने जा रही है।
शिक्षक विधायक ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है। एक तरफ जहां पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त हो गई। वहीं दूसरी तरफ नई नियुक्तियां बंद हो गई हैं। सातवें वेतन आयोग में शिक्षकों की घोर उपेक्षा की जा रही है। ऐसे में अब शिक्षक संघर्ष नहीं करेगा तो उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने संघर्ष की बदौलत ही आज इतना कुछ प्राप्त किया है। एक बार फिर उसी तरह एकजुट होने की आवश्यकता है। आगे कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को तरह तरह के सपनों दिखा रही है लेकिन यह सपना साकार कैसे हो, इसके लिए उसके पास कोई योजना ही नही है। उन्होंने कहा कि ताज्जुब है कि शिक्षा पर जितना जुमले बाजी हो रही है वह केवल जुमला ही है।
इस दौरान प्रधानाचार्य जन्मेजय सिंह, प्रधानाचार्य सुलेखा तिवारी, केसी गुप्ता, मुक्ति नाथ त्रिपाठी, शत्रुघ्न त्रिपाठी, शैल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।