डीबीएस न्यूज, नौतनवां: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर जिले के सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों व स्कूलों में झंडारोहण हुआ।
इसी क्रम में डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज नौतनवा में भी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर झंडारोहण किया गया।
कॉलेज के प्रबंधक एवं नौतनवा के पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने झंडा फहराते हुए दोनों दिव्य विभूतियों की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर प्रवक्ता सुशील यादव, परवेज आलम, राबिया खातून, राजेश यादव, सभासद सुरेंद्र जायसवाल, रविन्द्र उर्फ राजा , रंजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।