डी बी एस न्यूज, नौतनवा: पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद हाेने के बाद जहां आतंकियों के कायराना हमले के खिलाफ देश में आक्रोश हैं तो वहीं देश के कोने कोने में जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। नौतनवां तहसील परिसर में भी जहां आतंकी हमले के खिलाफ अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान व आतंकियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया।
अस्पताल चौराहे पर भी आतंकियों को धूल चटाने की शपथ खाते हुए भारतीयों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया।
तहसील परिसर में आज अधिवक्ताओं ने भारी मात्रा में जुटकर नारेबाज़ी कर पकिस्तान मुर्दाबाद करते हुए पुलवामा में मरे गए शहीदों को श्रदांजलि दी जिसमें नौतनवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष साधु शरण मिश्र ,पूर्व बार अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, बिभूति प्रसाद यादव ,मंत्री अनिल शर्मा, सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।