डी बी एस न्यूज, महराजगंज: परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने और सीमित परिवार का लाभ बताने के लिए सारथी वाहन गांव-गांव में पहुंचेगी। इसके लिए 15 फरवरी से एक पखवारे तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान परिवार नियोजन के इच्छुक दंपती का पंजीकरण कर उन्हें विभिन्न साधनों की जानकारी के साथ ही सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए तकनीकी सहायता इकाई उत्तर प्रदेश की ओर से हेमंत चौबे को परिवार नियोजन विशेषज्ञ नामित किया गया है। गांव-गांव, चौराहों व बाजारों में जाकर जागरूकता लाने वाले सारथी वाहन के साथ एक काउंसलर तथा ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) भी रहेंगे । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सारथी वाहन जब गांवों में जाएगा तो वहां पर आशाओं को बुलाकर सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य परिवार नियोजन की सेवाओं को बढ़ाने के लिए पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी या अन्य परिवार नियोजन संसाधनों के लिए प्रेरित करना है। इच्छुक लोगों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। अंतरा व छाया के लिए लोगों को नजदीक के पीएचसी, सीएचसी को संदर्भित किया जाएगा। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता परिवार नियोजन के बारे में लोगों को निरंतर जागरूक करती रहेंगी।