डी बी एस न्यूज,सुनौली: नवागत पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के एसपी महराजगंज के चार्ज लेने के बाद सुनौली बॉर्डर पर प्रथम आगमन पर आज भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्तिथ एस एस.बी अधिकारीयो की चेकिग अभियान को देख और नो मेन्स लैण्ड सहित बॉर्डर का निरिक्षण किये और साथ ही क्षेत्राधिकारी नौतनवा डा .धर्मेन्द यादव से ब्यवस्था की जानकरी प्राप्त किये।
सोनौली पुलिस के अधिकारीयो से सोनौली पुलिस चौकी मे मिटिग कर मादक पदार्थो की तस्करी ,मानव तस्करी , नशीली दवाओ ,और अन्य तस्करीयो की रोकथाम के कड़े निर्देश दिये ।
उन्होंने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि जनता में पुलिस का छबि एक दम निष्पक्ष होना चाहिए किसी भी निर्दोष को सजा न मिले और दोषियों को बख्शा नही जाना चाहिए। उन्होंने कहा जनता का पुलिस पर बिश्वाश बनाने में हम हर सम्भव प्रयास करेंगे।