डी बी एस न्यूज,महराजगंज: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा भगवानपुर में सृष्टि सेवा संस्थान के तत्वावधान में एक जागरुकता गोष्ठी आयोजित कर ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता व सेहत से जुड़ी उपयोगी जानकारियों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर बोलते हुए संस्थान की प्रशिक्षक आसमीन खान ने महिलाओं को स्वच्छता से जुड़ी आदतों को अपनाकर सेहत को ठीक रखने के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमे सेहतमंद रहने के लिए पौष्टिक आहार के साथ ही शुद्ध पेयजल का उपयोग करना चाहिए। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राजीव रामचंद्रन, समाजसेवी जयराम सिंह, शांति देवी, कुचरी देवी, उर्मिला, प्रमिला आदि लोग मौजूद रहे।