पुलवामा में रविवार रात से चल रही मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इन दोनों का लिंक पुलावामा आतंकी हमले से था। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

तस्वीर साभार: ANIPulwama encounter
डी बी एस न्यूज: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को भी ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के तार पुलवामा हमले से जुड़े हैं। इस इलाके में पांच से छह आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। आतंकियों को निष्क्रिय करने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। इस बाच मुठभेड़ स्थल पर पत्थरबाज जमा हो गए हैं और सुरक्षाबलों को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से मुठभेड़ स्थल से वापस लौटने की अपील की है।
मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान अभी की जानी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल और एक पिस्टल बरामद किया है। अपुष्ट खबरें यह भी हैं कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल राशिद गाजी भी मारा गया है। गाजी को ‘आईईडी स्पेशलिस्ट’ माना जाता है।