रिपोर्टर -ओमप्रकाश जैसवाल
डीबीएस न्यूज, सोनौली/महाराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा भगवान पुर टोला रघुनाथपुर से तस्करी का सील-सिला रुकने का नाम नही ले रहा है महाराजगंज पोलिस अधिक्षक सोमेंद्र मीणा के द्वारा अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए कठोर निर्देश दिए गए है।
महाराजगंज IPS के निर्देशो का पालन करते हुए आज भगवानपुर से 5 बंडल मे से 616 पीस साणी लवारिस बरामद किया गया जो तस्करी कर नेपाल ले जाने वाले थे तभी सोनौली पोलिस ने कब्जे मे ले लिया और स्थानीय थाने पर मु. अ. स निल्/2024 धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया है।
बरामद करने वाली पोलिस टीम उ. नि. अरुण कुमार चौकी प्रभारी भगवान पुर, हे. का. प्रदुमंन् सिंह, का.अभिषेक यादव, और उ.नि.श्री हंसराज ssb भगवानपुर मु.अ.रविकांत साबिता, संतोष तिवारी, हरेंद्र यादव,और आरक्षी ऋषि कुमार सिंह इट्यदि मौजूद रहे।