डी बी एस न्यूज, महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा सोनौली के पगडंडी मार्ग डंडा हेड के रास्ते गुरुवार की रात 12 बजे मादक पदार्थ हेरोइन लेकर नेपाल जा रहे एक बाइक सवार युवक को एसएसबी एवं सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसबी के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार और चौकी प्रभारी भगवानपुर सुरेश चंद्र मिश्र गुरुवार की रात 12 बजे संयुक्त रूप से सीमा के नाकों पर पेट्रोलिग कर रहे थे। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड के रास्ते पर फरेनिया बाजार गांव के पास एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल से तेजी से नेपाल की तरफ जाते दिखाई दिया। जिसे टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से नेपाल की तरफ भागने लगा। तत्परता दिखाते हुए जवानों ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 77 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम नीलेश चौधरी निवासी फरेंदी तिवारी कैलाश नगर थाना सोनौली बताया। प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक तस्करी में लिप्त है। बाइक सीज कर दिया गया है। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया जिस, जहां से जेल भेज दिया गया।