सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर के सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने भारत से नेपाल 04 किलोग्राम चाँदी के आभूषणों की तस्करी करते समय (01) एक तस्कर जिसका नाम – 1. संजीव वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा, गाँव – मोहासाद वार्ड नं 5, थाना-लुम्बिनी, जिला-रूपन्देही (नेपाल) को अवैध रूप से चाँदी के आभूषणों की तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35) के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया।
जब्त किए गए चाँदी के आभूषणों के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यलय ककरहवा के द्वारा जब्त किये गए आभूषणों की कुल कीमत 3,01,800/-रू० आँकी है।इस दौरान सीमा चौकी ककरहवा की पेट्रोलिंग पार्टी में मुख्य आरक्षी चंचल कुमार सिंह, डिप्टेश कुमार,आरक्षी रमेश सिंह शामिल रहे।