सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपस सिद्धार्थनगर के थाना पथरा के थानाध्यक्ष ने त्योहारों के उपरांत हर्ष फायरिंग करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष मणि त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर थाना पथरा बाजार के समस्त शस्त्र धारकों के साथ थानाध्यक्ष पथरा बाजार महेंद्र चौहान की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा के दृष्टिगत बैठक आयोजित किया गया, तथा निर्देशित किया गया कि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार का हर्ष फायरिंग ना करें,अगर हर्ष फायरिंग करने पर पाया जाएगा उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। और कोई भी शस्त्र धारक अपना शस्त्र किसी अन्य को वाहक के रूप में ना दें। उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई किया जाएगा। त्यौहार में किसी तरह की भीड़ एकत्रित ना करें तथा प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील की गई।
इस दौरान हरिप्रसाद, जफरुल्लाह, हरिश्चंद्र, अनिल कुमार चौबे, जबीउल्लाह, हरिश्चंद्र चौरसिया व विद्या शरण आदि 50 शस्त्र धारी भी उपस्थित रहे। जिन्हें थानाध्यक्ष पथरा बाजार महेंद्र चौहान ने शासन के दिशा निर्देश और त्योहारों को लेकर जारी गाइडलाइन से सभी शस्त्र धारियों को अवगत कराया।