आज नौतनवां तहसील में एक रेवेन्यू बार एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई जिसमें नौतनवा तहसीलदार द्वारा बिना पुकार कराए और बिना अधिवक्ता की मौजूदगी में किसी पत्रावली में फरदकाम लिखे जाने को लेकर विवाद पर चर्चा की गई जिसमें नौतनवां तहसील के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एकमत में तहसीलदार नौतनवां नौतनवा के स्थानांतरण तक कार्य ना किए जाने की सहमति बनी मौके पर रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश चंद्र पार्टी पूर्व अध्यक्ष एड साधु शरण मिश्र एवं एड राजेश श्रीवास्तव नोटरी राजेश चौधरी एड अखिलेश उपाध्याय एड सुधीर शुक्ला एड रियाज़ अहमद एड आशीष श्रीवास्तव ।
सभी अधिवक्ताओं ने तहसीलदार नौतनवा के मनमाने पूर्ण रवैया और अधिवक्ता वर्ग के प्रति गलत आचरण की भर्त्सना की।