शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी सेकुलर मोर्चा का नया कार्यालय इटावा जो पार्टी के दुर्ग के रूप में जानी जाती है दशहरे के दिन उदघाटन किया । उद्घाटन के समय उन्होंने कहा कि भाजपा वाले हमारे मोर्चे से बौखलाए हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नेता मुलायम जी को कोई पूछ नही रहा था। ओर उन्हें अब सम्मान मिल रहा। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तक भाजपा कोई मदद नही की हैं। शिवपाल जी बोले कि आज बुराई पर अच्छाई की जीत के दिन पार्टी के कार्यलय का उदघाटन किया है हम सभी साथियो को बुराई से लड़ना है।
उन्होंने बोला हमारे पार्टी प्रगतिशील समाजवादी लोहिया का रजिस्ट्रेशन हो गया हैं। इसके बेगैर समर्थन के अगले लोकसभा चुनाव में कोई सरकार नही बन पाएगी। 2022 में हमारी पार्टी की सरकार होगी सबको न्याय दिलाऊंगा।