डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: बांसी नगर क़े मंगल बाजार शास्त्रीनगर निवासी 23 वर्षीय युवक की लखनऊ मे रविवार की रात घर की रेलिंग से गिर जाने से मौत हो गयी। सोमवार की शाम युवक का नगर क़े राप्ती नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया। 23 वर्षीय महीप बरनवाल उर्फ शानू पुत्र रवींद्र बरनवाल गुड्डू लखनऊ मे रहकर सी ए की पढ़ाई कर रहा था।
रविवार की रात आठ बजे वह छत पर टहल रहा था इसी बीच वह छत से नीचे गिरकर घायल हो गया तत्काल उसे इलाज क़े लिए अस्पताल ले गया गया जहा इलाज क़े दौरान उसका निधन हो गया। सूचना मिलने पर परिजन लखनऊ पहुचे और सोमवार की शाम घर लाकर राप्ती नदी तट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
उसका बाजार से ओमप्रकाश की रिपोर्ट…..