सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, कोल्हुई: जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्रामपुर में ग्राम पंचायत की बंजर जमीन का मामला देखते देखते आखिर मारपीट में तब्दील हो गया। बता दे की उपनगर कोल्हूई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिश्रामपुर में जुम्मन नाम का एक व्यक्ति बंजर जमीन पर काफी सालो से छप्पर का मकान बनाकर रह रहा था। जब कि रवि श्रीवास्तव ने जुम्मन की छप्पर की मकान को वहाँ से हटाने के लिए बार-बार कह रहा है, कि वह मेरा नम्बर की जमीन ही जबकि एक पक्ष रवि श्रीवास्तव तो दूसरी पक्ष जुम्मन के बीच कई महीनों से जमीनी विवाद को लेकर चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह मामला स्थानी पुलिस अधीक्षक, एसडीएम तथा एडीएम तक पहुंच गई है।
बता दे कि घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरी पुलिस चौकी से दोनों पक्षों को बुलाकर समझबूझ कर वापस लौटा दी थी। लेकिन वही रवि श्रीवास्तव और उनके साथ के अन्य लोग, जब जुम्मन का झोपड़ी उजाड़ने पहुचे, तब जुम्मन का भतीजा अब्दुल कयूम तथा उसके पटीदार के भाई लोग रवि श्रीवास्तव को रोकने पहुचे। इस पर कहासुनी शुरू हुई जो भयंकर मारपीट मे तब्दील हो गयी। गाँव वालो का कहना है कि शुरुआत पहले रवि श्रीवास्तव के तरफ से हुई जबकि रवि श्रीवास्तव ने गोरखपुर से आपने पटीदारों व निकट सहयोगी के लोगो ने मारपीट कराया गया था बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई उसके बाद किसी ने इसकी सूचना थाने पर कर दी। जिससे बहुत बड़ी घटना होने से बच गई पुलिस दोनों पक्ष को कोल्हुई थाने पर लाई जबकि एक पक्ष रवि श्रीवास्तव को पुलिस क्यों छोड़ दी ये क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में कोल्हुई थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की कय्यूम सहित चार लोगों को धारा 151 के तहत चालान करके अग्रिम कारवाही करते हुए, न्यायलय को सुपुर्द कर दिया गया।