डीबीएस न्यूज, नौतनवा: आज 21 अक्टूबर को खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर अपने कार्रवाई तेज कर दी है। त्योहारों के समय में अक्सर मिलावट की शिकायतें सामने आती है ऐसे में विभाग भी सतर्क हो गया है।
आपको बता दें कि जो 11 सैंपल उठाए गए है उन प्रतिष्ठानों के नाम आप नीचे पढ़ सकते हैं-
- यादव नमकीन से 2 सैंपल नमकीन के लिए गए जिस पर तिथि का अंकन नहीं था।
- महेंद्र कुमार गुप्ता नमकीन से प्रिया नमकीन श्वेता ब्रांड जिस पर तिथि अंकित नहीं था और ना हीं एक्सपायरी डेट अंकित था।
- पंकज बेकर्स से केक व नमकीन और बच्चों की मिठाई जो एक्सपायरी डेट की थी।
- विकास जनरल स्टोर से 2 सैंपल हुआ किसमिस और नमकीन साबूदाना।
- मद्धेशिया किराना स्टोर से बदाम जो रेलवे स्टेशन चौक पर स्थित है।
- लक्ष्मी घी से भी का सैंपल लिया गया जो ठूठी बारी रोड पर स्थित है।
- अशोक कुमार के यहां से मखाना का सैंपल लिया गया जो जनता चौक पर है।
डीबीएस न्यूज़ से बातचीत में उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि 7 दुकानों से कुल 11 सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपल को सील बंद कर सैंपल के लिए भेजा दिया गया है। इसके अलावा जिन पैकेट पर डेट अंकित नहीं था व एक्सपायरी मिला है। ऐसे लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।



