डीबीएस न्यूज, महराजगंज: मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत आज 21 Oct को महिला कल्याण विभाग चाइल्ड लाइन 1098 एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर जिला समन्वयक संजा देवी व चाइल्ड लाइन से समन्वयक श्याम सिंह व टीम मेंबर चंद्रशेखर द्वारा ग्राम पंचायत भागाटार में ए एन एम माया पटेल एवं ए एच काउन्सलर विजयलक्ष्मी के नेतृत्त्व में मिशन शक्ति अभियान के बैनर तले कार्यक्रम किया गया।
जिसमें काउन्सलर समन्वयक श्याम सिंह द्वारा हिंसा एवं बाल अपराध तथा सभी सहायक हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में चर्चा कर जानकारी दी गयी। काउन्सलर विजयलक्ष्मी द्वारा स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं, सेवाओं के बारे में चर्चा किया तथा ए एन एम माया पटेल द्वारा सम्पूर्ण टीकाकरण के बारे में चर्चा किया।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना , स्पांसरशिप योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, वन स्टॉप सेंटर, ग्रामीण बाल संरक्षण समिति कोविड19 हेल्पलाइन नंबर व सेवाओं के बारे में चर्चा कर विस्तृत जानकारी दिया।
रामनारायण फूलबदन इंटरमीडिएट कालेज मिठौरा में छात्र/छात्राओं के मध्य सभी टीम द्वारा कार्यक्रम कर जागरूक किया गया।
जिसमें अध्यापक दीपचंद यादव, अमरनाथ गुप्ता, दिलीप कुमार मिश्र, रामप्रताप तिवारी, दिनेश कुमार मिश्र, राजकुमार यादव सहित समस्त विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।