डीबीएस न्यूज, परसामालिक: महराजगंज परसा मलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी में स्थित क्रय विक्रय केंद्र से खाद की तश्करी जोरों से चल रही है तस्कर बिना किसी रोक-टोक के मोटरसाइकिल के माध्यम से चार-चार बोरी खाद लादकर सीमावार्ती नाका जैसे रेहरा सेवतरी अहिरौली आदि नाको से बड़े ही आसानी से एक देश से दूसरे देश को भेजनें मे सफल हो जारहे है इन तस्करो को थोड़ा सा भी खौप नहीं है
वही स्थानीय किसानो का कहना है की हम लोगो को खाद लेने क्रय केंद्र पर जाते हैं तो हम लोगों से मूल्य से अधिक पैसा लिया जाता वो भी घंटो तक लाइन में लगने के बाद बहुत मुश्किल से खाद मिल पता है कभी ऐसा भी होता है की हम किसानो को खाद के लिए लम्बी लाइन में खड़ा रहने के बावजूद भी खाद नहीं मिल पता है क्यों की तस्करो की क्रय केन्द्रो से इतना गहरा सम्बन्ध है की साईट से पहले तस्करो को खाद दे दिया जाता अगर बचता है तो हम किसानो को मिलता है
वहीँ दुसरी ओर क्रयकेंद्र के जिम्मेदार अपनी दबंगई के बल बुते पर बेख़ौफ़ हो कर इस काम को अंजाम दे रहे हैं इनको शाशन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है अब सवाल यह है कि एक तरफ सरकार किसानों को खाद बीज जैसी अदि सुविधा उपलब्ध कराने में लगी हुई है कि किसान परेशान न होने पाए पर सरकार के ही कुछ अधिकारी व कर्मचारी सरकार के नीतियों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश त्रिपाठी