डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां विधुत बिभाग के काले करतूतों से आजिज आकर नौतनवां के एक सम्मानित पत्रकार ने आत्म दाह की इच्छा ब्यक्त किया है।
पत्रकार ने विधुत बिभाग के कर्मचारी के प्रताड़ना से आजिज आकर उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड को शिकायती पत्र भेज आत्मदाह की इच्छा व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि
@ptshrikant @UPPCLLKO श्रीमान बिजली विभाग के कारण मैं परेशान हो गया हूँ एक तो काम नही है ऊपर से बिजली विभाग की ये करतूत अब तो मन यही कर रहा है कि की मैं अपने आप को खत्म कर दूं । आप से आख़री उम्मीद
आरोप है कि नौतनवां जेई उक्त पत्रकार से 18 हजार रुपये की मांग कर रहे और मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे रहे है। जिसका पत्रकार ने कुछ पैसे देते वीडियो भी बना रखा है।
गौरतलब है कि पत्रकार अजय जयसवाल का नौतनवां के सरोजिनी नगर वार्ड नं 15 में एक फ्लैक्स प्रिंटिंग की दुकान है। बीते दिनों उनके दुकान में किसी वजह से उनका मीटर जल गया था। इससे उनके मशीन और कंप्यूटर भी जल गई थी। उक्त घटना की सूचना उन्होंने एसडीओ नौतनवां को दी थी।
अजय जयसवाल ने बताया कि मेरे मेरे फ्लैक्स की दुकान में मीटर फाल्ट की वजह से मेरा मशीन और कंप्यूटर भी जल गया। इस घटना की लिखित सूचना मैंने नौतनवां एसडीओ को दिया तो उन्होंने किसी कर्मचारी को मामले को निस्तारण करने को बोले लेकिन कुछ देर बात नौतनवां जेई पहुंच कर बोले आपके ऊपर एफआईआर होगा और इसके रफादफा करने के एवज में अपने साथ के एक व्यक्ति से मिलने की बात कहे, व्यक्ति से मिला तो उसने बोला 18 हजार दे दो, सब ठीक हो जाएगा। मैंने 4 हजार दिया और इसका वीडियो भी बना लिया है। इसके बाद उस व्यक्ति ने जेई से बात किया और मेरा विधुत कनेक्शन जोड़वा दिए लेकिन बोले बाकी पैसे दोगे तभी दूसरा मीटर लगेगा।
इस मामले में नौतनवां एसडीओ ने कहा कि जले हुए मीटर चार्ज का पैसा जमा कर के दूसरा मीटर लगाने का प्रावधान है। और यदि किसी कर्मचारी द्वारा पैसा मांगा जा रहा तो यह गंभीर विषय है मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी
कार्यवाही की जाएगी।