रविप्रकाश मिश्र की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट सबसे पहले डीबीएस न्यूज पर
डीबीएस न्यूज, खनुवा: कोतवाली सोनौली के खनुवा चौकी क्षेत्र के हर्दी डाली में डंडा पुल के समीप दो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें हर्दी डाली के निवासी गोपाल जैसवाल व उनके पुत्र का गंभीर चोटें आईं हैं और एक अन्य ब्यक्ति जो कि बताया जा रहा है कि कैथवलिया उर्फ़ बरगधही में अपनी किसी रिश्तेदार के वहां आये युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी घायलो राहगीरों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।