डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां बनैलिया मंदिर के पास एक युवक दुर्घटना में घायल हो गया है। घायल युवक को आनन फानन में एक प्राइवेट चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने घायल की हालत देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक घायल ब्यक्ति सेखफरेंदा का निवासी है जिसकी पहचान शिवेंद्र पुत्र अवध चंद्र के रूप में हुई है।
घायल ब्यक्ति किसी काम को लेकर नौतनवां आया था तभी माता बनैलिया मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार में आती हुई कार ने युवक को अपने चपेट में ले लिया जिससे शिवेंद्र वही गिर गया। अनियंत्रित कार चालक मौके आकर वह से रफूचक्कर हो गया।