डी बी एस न्यूज, रतनपुर: पशुओं के इलाज के लिए रतनपुर में स्थापित राजकीय पशु अस्पताल रख-रखाव के अभाव में पूरी तरह बदहाल पड़ा है। अस्पताल का वर्षों से टूटा गेट, बदरंग दीवारें, चारों ओर से उठ रही दुर्गंध आदि ऐसे अनेक कारण हैं, जिसे देखकर बहुत कम ही पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर यहां आते हैं। फिर भी विभागीय अधिकारियों की नजर अस्पताल की दुर्दशा पर कभी नहीं पड़ती। इस पशु चिकित्सालय में स्टाफ के नाम पर पशु चिकित्साधिकारी डा. परमात्मा सिंह, फार्मासिस्ट पद पर चंद्र प्रकाश पांडेय की तैनाती की गई है। अस्पताल के जिम्मे क्षेत्र के महदेइया, बैकुंठपुर, जारा, निपनिया, विषखोप, कोहड़वल सहित क्षेत्र के करीब तीन दर्जन ग्राम सभाओं के बीमार पशुओं जैसे गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी, सुअर आदि जानवरों के इलाज की जिम्मेदारी है।