डी बी एस न्यूज, महराजगंज: समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी से अखिलेश सिंह का टिकट की घोषणा होते ही कुँवर निवास पर उनके समर्थकों ने ओमप्रकाश उर्फ मुन्नूलाल के नेतृत्व मे पटाखा फोड़ा और मिष्ठान बाट कर खुशी का इजहार किये और जम कर नारे लगाये।
महागठबंधन से कुँवर अखिलेश सिंह को टिकट की घोषणा की गई है। वही बीजेपी की एनडीए से चार बार साँसद रहे पंकज चौधरी को पार्टी ने पुनः टिकट दिया है।
उत्तर प्रदेश के सियासी दंगल में इस बार मुख्य मुकाबला महागठबंधन (एसपी, बीएसपी और आरएलडी) और एनडीए (बीजेपी और उसके सहयोगी दल) के बीच ही है। हालांकि, कांग्रेस भी इस रण में पूरा जोर लगा रही है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सहयोगी अपना दल के साथ 73 सीटें जीती थीं। बीजेपी को 71 और अपना दल को दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, एसपी ने पांच और कांग्रेस ने दो सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार यूपी में सभी सात चरणों के तहत लोकसभा चुनाव है। 23 मई को वोटों की गिनती की जाएगी|
हमेशा अपडेट रहने