डीबीएस न्यूज,गोरखपुर: SSP द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत SP क्राइम और SP नार्थ के पर्वेक्षण में ASP/CO कैम्पियरगंज के CO क्राइम के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और पीपीगंज पुलिस की बड़ी सफलता।
मुठभेड़ के बाद बीते मार्च में 36 की लूट और 26 मई को पीपीगंज क्षेत्र के शराब की दुकान से 1 लाख 42 की लूट करने और प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए 6 लाख की सुपारी लेने वाले 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1 पिस्तौल, कारतूस,एक मोटरसाइकिल और लूट के 11060 रुपये किये बरामद किए।
SSP डॉ सुनील गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, SP नार्थ,SP क्राइम,ASP/CO कैम्पियरगंज, और CO क्राइम भी रहे मौजूद।