डीबीएस न्यूज,सुनौली: सुनौली से गोरखपुर राजमार्ग एन एच 24 पर आज सोमवार से टैक्स चालू होने की सूचना मिली है।
बतादे की एन एच 24 पर दो टोल प्लाजा है पहला जोकि गोरखपुर से 20 किलोमीटर की दूरी पर नैनसर में स्थित है तो एक नौतनवां के छपवां में स्थित है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज ही नैनसर टोल प्लाजा पर टैक्स चालू कर दिया जाएगा जबकि छपवां के टोल प्लाजा पर भी इसी सप्ताह में ही टैक्स चालू हो सकता है।