डीबीएस न्यूज, परसामालिक: बकरी बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसा मलिक और कुंकेसर के बीच सवारी ले जाते वक्त पलट गई।
परसा मलिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिशनपुरा निवासी कैलाश यादव अपनी रोजी रोटी के लिए टेंपो चलाते हैं। आज सुबह करीब 11:00 बजे रोज की भांति कुकेसर चौराहे से सवारी भरकर नौतनवा के लिए चलें। रास्ते में कुकेसर और परसा मलिक के बीच में बकरी आ जाने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। टेंपो में सवार दो लोग सुरक्षित निकाल लिए गए। गरीमत रही कि कोई भी बड़ी दुर्घटना में हताहत नहीं हुआ है।
रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश त्रिपाठी