डीबीएस न्यूज, परसामालिक: थाना क्षेत्र स्थित बीओपी सेवतरी के जवानों ने सोमवार की सुबह प्रतिबंधित दवा के साथ एक को गिरफ्तार कर भगवानपुर कंपनी एसएसबी को सुपुर्द कर दिया।
Ads.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी टोला परसा नाके से बड़े पैमाने पर दवा नेपाल भेजा जा रहा था, जिसको सेवतरी एसएसबी के जवानों ने दवा के साथ एक अभियुक्त को दबोच लिया और पकड़े गए दवा के साथ अभियुक्त को भगवानपुर एसएसबी कंपनी को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि दवा तस्करों का आका अपनी पहुंच के बल पर कैरिंग के माध्यम से बेखौफ तस्करी को अंजाम दे रहा है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अपनी चुप्पी साध ली है, और दवा कारोबारी बेखौफ होकर प्रतिबंधित दवाओं को आसानी से नेपाल पहुंचा रहा है। वहीं सूत्रों ने यह भी बताया की दवा कारोबारी अपनी पहुंच के दम पर दवा व अभियुक्त को एसएसबी के चंगुल से छुड़ाने में लगा हुआ था।
रिपोर्ट- चंद्र प्रकाश त्रिपाठी