डीबीएस न्यूज, नौतनवां: महाराजगंज जिले के बरगदवा थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
समाधान दिवस में कुल 4 मामले आए जिसमें तीन मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने एक साथ मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका यथा संभव निस्तारण कराया। एसडीएम प्रमोद कुमार व सीओ नौतनवां अजय सिंह चौहान बरगदवा थाने में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिया।
नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार और क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें बरगदवा थानाध्यक्ष धनंजय सिंह, लेखपाल विनोद कुमार पटेल, लेखपाल सुनील कुमार शर्मा, बाबूनंदन शर्मा समेत थाने के स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे।