डीबीएस न्यूज़; महराजगंज
आज जनपद महराजगंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तओं द्वारा मासिक बैठक आहूत की गई।जिसमें जिले के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे और इसमें पार्टी के सदस्यों को अपनी अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने की बात की गई।
यह समय पंचायत चुनावों में हो रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, संघठन की मजबूती प्रदान करने तथा युवाओं को पार्टी की नीतियों को समझने की बातों पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया।
साथ ही साथ मौजूदा सरकार की की गलत नीतियों के बारे में भी बताने की बात कही गई। जिसमें मुख्य रूप में नौतनवां विधानसभा के पूर्व विधायक कुँवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह के साथ नौतनवां ब्लाक के प्रधानसंघ अध्यक्ष राजू दुबे ने अपनी बात को रखा।सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई और पार्टी के लिए मुन्ना सिंह के साथ एक मज़बूत सरकार हेतु प्रेरित होकर कार्य करने का संकल्प लिया।