डी बी एस न्यूज, महराजगंज: नौतनवा कस्बा स्थित जिला पंचायत मवेशी खाना में मंगलवार को तीन दुकानों को खाली कराकर अधिकारियों ने ताला जड़ दिया। नगर पालिका परिषद नौतनवा के सिद्धार्थनगर वार्ड में स्थित जिला पंचायत की 19 दुकानें हैं। जिसमें दो दुकानों का आवंटन हो चुका है और बाकी खाली पड़ी दुकानों पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा जमाया है। कस्बा के कुछ लोगों द्वारा शिकायत किया गया था कि कई वर्षों से इसमें बड़े पैमाने पर नशा का कारोबार चल रहा है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को जिला पंचायत कर अधिकारी ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व में नौतनवा स्थित जिला पंचायत मवेशी खाना में तीन दुकानों पर कब्जा किए लोगों के सामान तथा अन्य सामग्रियों सहित हटा दिया। अधिकारियों ने हिदायत देते हुए तीन दुकानों पर अपना ताला लगा दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक गोपाल यादव, नगर चौकी प्रभारी नीरज राय, महिला पुलिस रिकू यादव, अमरेश यादव, सुमन चौरसिया आदि मौजूद रहे।