डी बी एस न्यूज, नौतनवां: अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में दिनांक 09.04.2019 को थाना नौतनवां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-104/2019 धारा- 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु कू्ररता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गोवध हेतु ले जा रहे 19 अदद गोवंशीय पशुओ को बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 09.04.2019 को प्रभारी नि0 बिहागड़ सिंह यादव मय हमराही का0 उपेन्द्र गौड़ व का0 मनीष यादव के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु खोरिया बाजार में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 4 व्यक्ति 19 गोवंशो को लेकर गोवध हेतु मारते पीटते प्राइमरी पाठशाला गनेशपुर थाना नौतनवां होते हुए नेपाल ले जा रहे है। जल्दी किया जाय तो पकडे़ जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी नि0 बिहागड़ सिंह यादव मय हमराही व मुखबिर को साथ लेकर प्राइमरी पाठशाला गनेशपुर के पास गाड़ाबन्दी किये थे कि कुछ समय बाद 4 व्यक्ति 19 गोवंशों को मारते व हाकते हुए नेपाल की तरफ ले जाते हुए दिखे।
मुखबिर के इशारा कर हट बड जाने के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर उनमें से 3 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा 01 व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम पता क्रमशः 1.अमीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी गनेशपुर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज, 2.इम्तियाज पुत्र मुर्तजा, 3.प्रहलाद पुत्र लालमन निवासीगण गनेशपुर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि उक्त गोवंशों को वध हेतु नेपाल ले जा रहे है।
कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय नौतनवां पर मु0अ0सं0-104/2019 धारा- 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु कू्ररता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.अमीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी गनेशपुर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
2.अब्दुल रहमान निवासी गनेशपुर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
3.प्रहलाद पुत्र लालमन निवासीगण गनेशपुर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
बरामदगी-
1.गोवंशीय पशु 19 अदद
पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक बिहागड़ सिंह यादव थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
2.उ0नि0 सूर्यप्रकाश पाण्डेय थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
3.का0 उपेन्द्र गौड थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
4.का0 मनीष यादव थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
5.का0 दिलीप प्रसाद थाना नौतनवां जनपद महराजगंज