डीबीएस न्यूज, नौतनवां: तस्करो के नाक में दम करने के क्रियाकलापों में एक सफलता फिर नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार के हाथों लगी।
हर रोज की तरह आज फिर 17 अक्टूबर को अभी उजाला नही हुआ था कि नौतनवां एसडीएम का तस्करों के विरुद्ध मिशन शुरू हो जाता है। फिर क्या एसडीएम की बोलेरो निकल पड़ती है तस्करों की बैंड बजाने।
इसी क्रम में आज प्रातः 4:00 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान भारत नेपाल सीमा मार्ग पर ग्राम बाबू पैसिया में एक पिकअप संख्या यूपी 56 T 2478 पर 85 बोरा में 34 कुंटल अवैध कनाडियन मटर लदा हुआ पकड़ा गया। इसके साथ तस्करी में संलिप्त एक कार गाड़ी नंबर UP 56 T 3800 पकड़ी गई।
कनाडियन मटर की तस्करी कर रहे चार 4 तस्करों को 1 तुलसी , 2 मैनुद्दीन, 3 आमिर खान, 4 सिराज को गिरफ्तार कर नौतनवां पुलिस को पीकप सहित मटर अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।
इस संबंध में एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह गस्त के दौरान अवैध एक पिकप पर 34 कुंटल कनाडियन मटर पकड़ा गया है इसके साथ ही तस्करी में संलिप्त एक कार भी जब्त की गई है। इसे अग्रिम कार्यवाही हेतु नौतनवां पुलिस को सौप दी गयी है।
सबसे बड़ी बात यह है कि नौतनवां एसडीएम अपने मिशन की भनक अन्य किसी को नही होने देते है। इसकी चर्चा तस्करों में हो रही है। कहीं न कहीं हर तरफ अवैध कारोबारियों में नौतनवां एसडीएम की खौफ का अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने यह तक लिख दिया कि एसडीएम साहब बहुत हीरो बनत बांटे, इनके जाएक समय आ गईल बा।