डीबीएस न्यूज, कैम्पियरगंज: थाना क्षेत्र के करमैनी घाट पुलिस चौकी पर बोलेरो की ठोकर से सिपाही घायल।
सोमवार की रात 8:00 बजे के करीब शराब के नशे में धुत बोलेरो ने करमैनी घाट पुलिस चौकी पर फिल्मी स्टाइल में गाड़ी साइकिल मोटरसाइकिल पर चढ़ाते बैरियर तोड़ते हुए सिपाही को ठोकर मार दिया। जिससे सिपाही दुर्गेश कुमार घायल हो गए। घायल सिपाही को सीएससी ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है।
सोमवार की रात करीब 8:00 बजे करमैनी घाट चौकी पुलिस पुल पर लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन मैं शांति व्यवस्था में लगी थी। एक-एक कर गाड़ियों को पास कर रही थी। ताकि जाम न लगने पाए इतने में करमैनी घाट शराब भट्टी से नशे में धुत चालक बोलेरो लेकर आया और करमैनी घाट पुलिस चौकी पर खड़ी साइकिल व बाइक को ठोकर मारते बैरियर तोड़ते हुए ड्यूटी पर तैनात सिपाही दुर्गेश कुमार को ठोकर मार दिया। जिससे सिपाही गिरकर गाड़ी के नीचे आ गए और घायल हो गए संयोग ठीक था की गाड़ी नहीं चढ़ी। चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया बोलेरो गाड़ी वा गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को नशे में पुलिस ने कब्जे में ले लिया।