डीबीएस न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा क्षेत्र में मनाई गयी छठ पर्व जिसमे श्रद्धालुओं ने अपने आस्था से डूबते सूर्य देव को अर्ग देकर पूजन किया और दूसरे दिन सूर्य देव की पहली लालिमा को अर्ग देकर फल फूल अगरबत्तियां के साथ पूजन किया।श्रद्धालु महिलाओं ने 3 बजे की भोर से ही पानी मे खड़े होकर सूर्य देव के उगने तक इंतजार करती रहे सूर्य देव के दर्शन पाकर महिलाओं ने उन्हें अर्ग दिया।और व्रत का समापन किया।नौतनवा क्षेत्रो में रेलवे स्टेशन,राममनोहर लोहिया पोखरा, दुमहोंनवा घाट छपवा, भुंडी मोहल्ला पोखरा की सजावट देखकर छठ पूजा का दर्शन करने वाले मुग्ध हो उठे।वही जगह जगह समाज सेवियों के द्वारा सद्धालुओ के लिए चाय हलुवा इत्यादि की व्यवस्था की गई थी।
रेलवे स्टेशन पर जैसवाल विरादरी द्वारा स्टाल लगा था साथ नगर के विधायक अमन मणि ने सुबह के समय सूर्य देव को अर्ग दिया।। जबकि वही दुमोहनवा घाट पर योगा समाज सेवी नंदलाल जैसवाल छपवा प्रधान संजय मद्देशिया बीटीसी राकेश मद्देशिया नौतनवा के पूर्व सभाषद राजू अग्रहरि किशोर मद्देशिया मदन जैसवाल मनोज मद्देशिया ओकर मद्देशिया सुनील जैसवाल ओर बालक दास इत्यादि समाज सेवियों के द्वारा चना हलवा श्रद्धालुओं के लिए स्टाल लगाकर बाटा गया।। पुरएहनिहा ग्राम पंचायत में भी समया माता के स्थान पर पंचायत द्वारा निर्माण नए पोखरे पर गाँव के श्रद्धालुओं की भीड़ देखने लायक थी जहां गाव के प्रधान और वीरेंद्र चौधरी जी अपने लोगो के साथ छठ श्रद्धालुओं के सहयोग में लगे हुए थे। उसी क्रम में आगे बढ़ने पर सेमरातर चोराहा के पूर्व माद्यमिक विद्यालय के पीछे श्रद्धलुओं का ताता देखने को मिला जहां व्यवस्था में मुख्य रूप से अशोक मद्देशिया ओर अजय सहानी इत्यादि गाँव के लोगो ने व्यवस्था बनाये रखने में मदद की।