डी बी एस न्यूज,नौतनवा: नौतनवा नगर पालिका के वार्ड नं 25 गांधी नगर में नगर पालिका से महज 20 मीटर स्तिथ एक खाली जमीन जिस पर कूड़े का अंबार लगा था।
सूत्रों के मुताबिक इस जमीन को इसी वार्ड के किसी परिवार ने बिगत कई वर्षों से अपना बताते हुए दावेदारी ठोक रखी थी।
बतादे की करीब एक दशक पूर्व उक्त जमीन में नगर पालिका की भैंसा गाड़ी बाँधी जाती थी और उक्त जमीन नगर पालिका में भैसाखाना के नाम से दर्ज था।
सरकारी जमीन को हड़पता देख और उस पर गन्दगी के विरोध में मोहल्ले वालों की आवाज सुनकर उसी वार्ड के सभाषद वारिश कुरैशी ने जिलाधकरी महोदय को सफाई करवाने एवं कूड़े को हटवाने के लिए एक प्राथना पत्र दिया।
इस प्रकरण में अधिशासी अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को बताया कि जमीन विवादित है तथा जमीन पर मुकदमा चल रहा है।
इसके बाद नौतनवा के एक जागरूक व्यक्ति ने मामले को सज्ञान में लेते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री जी को शिकायत की कि यदि उक्त जमीन पर मुकदमा चल रहा है तो अधिशासी अधिकारी महोदय पंजीकृत मुकदमा संख्या बताये। शासन ने शख्त आदेश देते हुए जांच कर रिपोर्ट मांगी।
इस पर अधिशासी अधिकारी को अपनी नौकरी की चिंता सताने लगी और वह सकते में आ गए इस बार सही रिपोर्ट प्रेषित करते हुए पत्रांक 864/नपाप नौतनवा/2018-19 में कहा कि जनसुनवाई संख्या 40018718022126 के सन्दर्भ में वार्ड नं 25 मु गांधी नगर में श्री मेवालाल मास्टर के बगल में बिशेष सफाई करा दिया गया है और उक्त जमीन पर कोई विवाद नही है तथा जमीन नौतनवा नगर पालिका की है।