देखे महराजगंज जनपद के टॉपरों की लिस्ट डीबीएस न्यूज पर
डी बी एस न्यूज, नौतनवां: हाई स्कूल की परीक्षा में दूसरे स्थान पर आईं स्वर्ण प्रभा ने महराजगंज जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर नौतनवां का मान बढ़ाया है स्वर्ण प्रभा यादव नौतनवां की रहने वाली है वे क्राइस्ट दी किंग स्कूल नौतनवां की छात्रा हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुईं और 2 मार्च को समाप्त हुई थी. परीक्षा में इस बार कुल 58,06,922 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड की 8,354 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. UP Board प्रशासन की सख्ती की वजह से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी थी
UP Board Result 2019 के 10वीं और 12वीं के नतीजे आ चुके हैं और पिछली कई बार की तरह इस बार भी लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं. 10वीं में 83.98 फीसदी लड़कियों और 76.66 प्रतिशत लड़कों को सफलता मिली. 12वीं में 76.46 प्रतिशत लड़कियों और 64.40 फीसदी लड़कों को कामयाबी मिली. 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया. वहीं गोंडा कि भाग्यश्री उपाध्याय दूसरे स्थान पर और इलाहाबाद की रहने वालीं आकांक्षा शुक्ला तीसरे स्थान पर रहीं. यानि तीनों ही टॉप पोजीशन लड़कियों ने हथियाईं।