डीबीएस न्यूज, खनुवा डेस्क: आज दिनाँक 26 अप्रैल को खनुवा स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगड़ में लगभग 200 लोगो ने पीडीएस के अंतर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान कोटेदार दिनेश मद्धेशिया पर बड़ी गंभीर आरोप लगाया है।
ग्रामवासियो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कोटेदार आज तक किसी भी ब्यक्ति को राशन कार्ड नही दिए है और तो और कोटेदार ने कार्ड के नाम पर 150 रुपये भी लगभग सभी लोगो से वासिल लिए है, ग्राम वासियो ने और भी बताया कि कोटेदार यूनिट के हिसाब से काफी कम खाद्यन्न देते है व मानक से अधिक पैसे की वसूली भी करता है। टास्कफोर्स मेंबर, स्वयं सहायता समूह की बहुत सी महिलाये व कुछ जागरूक लोगो के साथ मिलकर ग्रामवासियो ने कोटेदार की करतूतों की शिकायत तहसील दिवस में रखेंगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक कुमार, मोहम्मद दुशनैन, मुश्तफ़ा, इमिरती देवी, नेमाती देवी, रामनारायण विश्वकर्मा, राजेन्द्र, मंजू दुबे, प्रतिमा दुबे, प्रभाउती देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।