डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज सुबह 7 बजे स्थानीय थाना पुलिस ने बनौलिया माता मन्दिर चौराहे के पास हथियार लेकर घूम रहे 3 युवको को दबोच लिया।
इन पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माता बनैलिया मंदिर चौराहे पर तीन युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहे है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश दी, तो युवक तीन मोटरसाइकिल मय कट्टा के साथ गिरफ्तार हुए।
युवकों ने अपना नाम
1. रहीम पुत्र मसलाउद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नई बस्ती वार्ड न 0 16 थाना नौतनवा जनपद महराजगंज
2. सुरेन्द्र पुत्र बलिराम मौर्या उम्र करीब 22 वर्ष निवासी पुराना नौतनवा वार्ड न 0 21 थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
3.आफताब पुत्र आमीन उम करीब 20 वर्ष निवासी परसोईया मोहल्ला वार्ड न 0 -05 थाना नौतनवां जनपद महराजगंज बताया।
पुलिस ने युवकों के पास से निम्न तीन बाइक 1.पैशन प्रो गाड़ी नम्बर UP 53 CF 6316 2. हिरो होन्डा सी0 डी0 100 गाड़ी नम्बर PB 02J 9304 3. हिरो होन्डा एच 0 एफ 0 डीलक्स UP 56 0 2346 सहित एक अदद कट्टा 303 बोर बरामद कर मु 00 स 0 349 / 2020 धारा 41/411/413 भादवि व 3/आर्म एक्ट 25 में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज प्रवीन कुमार सिंह, हे 0 का 0 वशिष्ठ मिश्रा ,का 0 पंकज यादव, का 0 श्याम सुन्दर यादव, का 0 अमरेश यादव, का 0 रामगनेश चौहान रहे।