डीबीएस न्यूज, गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास को खाली कराने की तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद हॉस्टल में काबिज छात्रों ने कुलसचिव का घेराव किया है।
छात्रों की मांग छात्रावास खाली कराने की मांग को वापस लें। इस कब कपाती ठंड में कुलपति आवास के सामने छात्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना शुरू किया, कुलपति से छात्रावास खाली करने का आदेश वापस लेने की मांग पर छात्र अड़े रहे।
छात्रों का कहना है कि ठंड बढ़ गई है। कोरोना काल चल रहा है। ऐसे में इस समय हॉस्टल खाली कराना ठीक नहीं है। गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं खत्म हुई हैं। ट्यूटोरियल अभी बाकी है। ऐसे में कड़कड़ाती ठंड में छात्र कहा जाएंगे? हॉस्टल छोड़ कर घर चले जाते हैं, तो कोरोना काल में बार-बार आने में परेशानी होगी। छात्रों के साथ बहुत ही गलत किया जा रहा है।
छात्रों ने बताया कि जब माध्यमिक की कक्षाएं संचालित हो सकती हैं तो विवि की कक्षाएं ऑफलाइन क्यों नहीं चल सकती हैं।
नोटिस के माध्यम से यह कहा गया है कि हॉस्टल को शनिवार को खाली कर दिया जाए। हॉस्टल को सैनिटाइज किया जाएगा। छात्र नेताओं ने कुलसचिव से वार्ता कर ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में निखिल उपाध्याय, अनूप मिश्र, अविनाश पांडेय, अविनाश, पुष्पेंद्र पांडेय अम्बर, योगेश प्रताप सिंह, शुभम कुमार, विनीत कुमार, सतीश आदि मौजूद रहे।
यह है मामला
कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने छात्रावासों को ऑनलाइन आवंटन कराने का फैसला लिया है। जिससे मेधावी छात्रों को हॉस्टल में कमरा आवंटित किया जा सके। उन्होंने करीब दो महीने पहले ही हॉस्टल को खाली कराने का निर्देश दिया था। लेकिन लंबे समय से हॉस्टल में काबिज छात्र खाली करना नहीं चाहते हैं। इसमें कुछ छात्र नेता भी शामिल हैं जबकि कुछ दिन पहले छात्रों ने एलएलबी की परीक्षाएं खत्म होने पर हॉस्टल खाली करने के लिए कहा था।