रवि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट
डी बी एस न्यूज,नौतनवा: खनुवा प्रतिनिधि के अनुसार हर्दी डाली ग्राम सभा के दक्षिण टोला में महिलाओं और पुरुष का विद्युत विभाग के प्रति बहुत भारी आक्रोश व्याप्त है क्योंकि उन्हें भारत सरकार की सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली विभाग की तरफ से मीटर तो मिला है लेकिन बिजली का कही अता पता ही नहीं है और सरकार की योजनाओं को यहाँ पर तारतार किया जा रहा है महिलाओ का कहना है “ये बिजली का मीटर आज 3 महीने से लगे है लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है ना कोई नेता आता है ना कोई सरकारी कर्मचारी, हम सब बहुत परेशान है कभी कभी तो यही मन करता है कि मीटर कही फेक दे कम से कम सामने तीर की तरह चुभेगा तो नहीं ना, जनता की परेशानी किसी को दिखाई नहीं देता है।” ग्रामीणों ने बिरोध दर्ज कराया है इसमे मुख्य रूप से जोगेंद्र चौधरी ,सोहनी देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
बेस्ट न्यूज़ देता है भाई