डी बी एस न्यूज,महराजगंज: ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता विशप अकादमी के कक्षा 9वी कक्षा के छात्र आर्यन को शनिवार को महराजगंज डिस्ट्रिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
नेशनल स्कूल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में बिशप अकादमी के कक्षा 9वीं के छात्र आर्यन सिंह ने स्वर्ण पदक जीत कर न केवल स्कूल बल्कि जिले तथा प्रदेश का मान बढ़ाया। महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन के नेतृत्व मे बिशप अकादमी के छात्र आर्यन सिंह के उत्साहवर्धन हेतु सम्मान समारोह के अन्तर्गत जिले के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के द्वारा 5100/- रुपये की धनराशि चेक के रुप में छात्र आर्यन सिंह को प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया। लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे देश के सीबीएसई बोर्ड के सम्बद्ध विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। 52 किलोग्राम के अन्डर 17 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर लौटने के बाद जिले के जिलाधिकारी श्री अमरनाथ उपाध्याय ने छात्र आर्यन सिंह का हौसला बढ़ाया तथा भविष्य में इस तरह की उपलब्धि प्राप्त करने की शुभकामना दी।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर तथा महराजगंज डिस्ट्रीक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे तथा इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त किए।