डी बी एस न्यूज, नौतनवा: आज मंगलवार को नौतनवा क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव का स्थानांतरण सरकारी फरमान के द्वारा अयोध्या में कर दिया गया।
डॉ धर्मेद्र कुमार यादव का कार्यकाल जनता का विश्वास जितने वाला साबित हुआ, जनता में सीओ डॉ यादव साहब काफी लोकप्रिय रहे।
कौन आया नवागत सीओ के रूप में?
डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव के बाद अयोध्या के लोकप्रिय युवा क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव की नई तैनाती नौतनवा क्षेत्र में कई गयी है।
राजू कुमार साव को कुशल ब्यवस्थापक के लिए किया जा चुका है सम्मानित
राजू कुमार साव को अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा मेला में सराहनीय कार्यो के लिए पुरोहित समाज द्वारा पहले ही सम्मानित किया जा चुका है।
अच्छी बात है कि महराजगंज जनपद में पुलिस प्रशासन युवाओ के बूते हो गया है यहाँ के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान भी युवा ही है जिनका कार्यकाल लोगो को कुशल प्रशासक के रूप में प्राप्त हो रहा है।