डी बी एस न्यूज,खनुवा: आज मंगलवार को हरदीडॉली ग्रामसभा के शिक्षक बिनोद गुप्ता की शिकायत नौतनवां तहसील दिवस में डीएम से की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामप्रधान के हलाला से ही उमाशंकर यादव नाम का ब्यक्ति ने शिकायती पत्र सौंपा है। प्रधान अपने कुछ समर्थको के साथ शिकायत करने तहसील आये थे।
शिकायत किया गया है कि-
1- अध्यापक अभिभावकों से अभद्रतापूर्ण बात करते हैं।
2- अध्यापक समय से बिद्यालय नही आते है।
3- अपने जगह पर प्राइवेट अध्यापक रखे है।
4- बिद्यालय में वाट्सएप्प चलाते और अखबार पढ़ते है।
5- शिक्षक संघ का अध्यक्ष होने की धमकी देते है।
लेकिन जब जांच में जनपद के डूडा अधिकारी बिद्यालय पहुचे तो पता चला कि प्रधान ने शिक्षक की झूठी शिकायत प्रधानाचार्य विनोद गौतम पर अपनी धौस जमाने के लिए करवायो थी।
डूडा अधिकारी के सामने बच्चो ने बताया नही सर ये आरोप सरासर झूठा है हमारे सर बिद्यालय रोज आते है और हमे बहुत अच्छे से पढ़ाते है।
शिकायत मामले के तह तक जाने पर बात तो तब साफ हो गयी जब एक बिद्यार्थी बच्चा ने अपने पिता की पोल खोलते हुए बेबाकी से बताया कि ये झूठी शिकायत की गई है।
जब तहशील दिवस में शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी महोदय ने शिकायत की सत्यता की जांच के लिए जिले के डूडा po को डाली विद्यालय में भेजा तो शिकायत की पोल बच्चों ने ही खोल दी पता चला कि प्रधान जी अपने इंटेंशन में ही अपने लोगों के साथ फर्जी शिकायत दर्ज कराए है। अधिक जानकारी के लिए जब सत्यता की तह तक जाने का प्रयास किया गया तो पता चला कि प्रधान जी ने मध्याह्न भोजन में भारी धांधली की थी जिसकी सही रिपोर्ट प्रधानचार्य विनोद गौतम द्वारा शून्य अंक दबा कर दी गई थी।
बस यही बात प्रधान जी को गवारा नहीं हुआ।
बिद्यालय पर मिली जानकारी के मुताबिक कुछ प्रधान सपोर्टर विद्यालय प्रांगण में जानकर वहां के महिला टीचर के सामने अभद्र गाने चलाते हैं इसकी बिरोध प्रधानचार्य द्वारा की गई तो प्रधान जी कहते है हमारे लोगो को संतुष्ट नही किया जाता।
प्रधान जी ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात को सुनने न देने के लिए अपना जनरेटर भी स्टार्ट करवा दिया था ये खुद po डूडा के सामने स्वीकार किये और बोले मुझे क्यों आमन्त्रित नही किया गया ।
प्रधान जी कार्यकाल की पड़ताल की गयी तो पता चला इनका दामन पहले से ही दागदार रहा है
अभी हाल ही में 3 आवास के घोटाले की रिकवरी भी प्रधान जी से करवाई गई हैं।
साथ ही इनके प्रधान होने में जाति को लेकर मुकदमा भी चल रहा है।