डी बी एस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां विकास खंड के समस्त ग्रामसभाओं में चयनित टास्कफोर्स ने आज सोमवार को एक बैठक कर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दे कर बड़ी धांधली के आरोपियों पर बिधिक कड़ी कार्यवाही की मांग किया।
आज 1 अप्रैल को समस्त ग्राम सभाओ में चयनित टास्कफोर्स ने अपने आंदोलन के सापेक्ष एक बैठक किया जिसमें बिकास खंड के लगभग पचासों टास्कफोर्स ने तय किया कि ग्रामसभा में खुली बैठक केवल कागजो में ही सीमित है इसकी सुध अधिकारियों को लेनी ही पड़ेगी।
भारत सरकार द्वारा ग्राम विकास के लिए संचालित योजना जीपीडीपी द्वारा समस्त ग्राम पंचायत में से पांच लोगों का चयन किया गया था जिनको टास्कफोर्स का नाम दिया गया था ये टास्क फोर्स के लोग ग्राम सभा के विकास के लिए खुली बैठक में समिल्लित रहेंगे और ग्राम पंचायत के बिकास में अहम भूमिका निभाएंगे। लेकिन नौतनवा ग्रामसभा के कुछ प्रधान और ग्रामसचिव ब्लॉक के अधिकारियों के साथ मिलकर खुली बैठक केवल प्रपत्रों में ही करवा लें रहे है ग्रामसभा के लोगो को खुली बैठक की भनक तक नही लग रही है न ही खुली बैठक में टास्कफोर्स को भी बुलाया नही जाता है और सरकारी धन का बड़े पैमाने पर बंदरबाँट किया जा रहा है।
टास्कफोर्स ने मांग किया है कि जीपीडीपी योजना के अंतर्गत हर गांव में खुली बैठक होनो चाहिए और इसकी सूचना टास्कफोर्स को दी जानी चाहिए।
ब्लॉक और ग्रामसभाओ के कुछ लोग बताते है कि यह बड़ी धांधली है अगर इसका खुल कर जांच हो जाये तो इसमें छोटी मछलिया ही नही बड़ी मछलियां भी पकड़ में आएंगी।
टास्कफोर्स के समूहों ने कई बार शिकायत की है लेकिन अधिकारियों द्वारा लगातार इसे दबा दिया जा रहा है जो कि अधिकारियों पर बड़े संदेह आकृष्ट कर रहा है।