डीबीएस न्यूज, महराजगंज: आज महासंघ का शिष्टमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज और वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप शिक्षकों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।
शिक्षकों ने महासंघ का “शैक्षिक संकल्प” मासिक पत्रिका भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी को भेंट की।
जिला संयोजक ऋषि केश गुप्त ने कहा कि अवैध वसूली, धन उगाही पर अंकुश लगाया जाय। कई शिक्षकों से इस संबंध में शिकायतें मिल रही है कि वेतन लगाने आदि के संबंध में धन की मांग की जा रही है।
बीएसए ओमप्रकाश यादव ने जिला सयोजक के कथन के संदर्भ में बताया कि धन उगाही और अवैध वसूली मेरे संज्ञान में नहीं है और यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिनका वेरिफिकेशन हो गया है उनका वेतन लगाया जा रहा है और जिनका नहीं हुआ है उनका शीघ्र सत्यापन करा कर वेतन लगाया जाएगा। अन्य बिंदुओं पर शीघ्र ही आदेश निकाला जाएगा।
पदाधिकारियों ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शीघ्र ही महासंघ के संबंध में पत्र जारी किया जाएगा। ब्लाकों में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसके बारे में भी सम्बंधित को अवगत कराया गया हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सम्मान के लिए महासंघ प्रायसरत रहेगा।
इस अवसर पर ऋषि केश गुप्त जिला संयोजक, पवन कुमार पटेल, अजय कुमार त्रिपाठी, शिवाजी यदुवंशी, वीरेन्द्र त्रिपाठी, हरि त्रिपाठी, अभिनव पटेल, पवन कुमार शुक्ल, कमलानन शुक्ल, धनुर्धारी कहार, दामोदर गुप्त, हरि नारायण यादव, श्यामसुंदर प्रसाद आदि उपस्थित रहें।