डीबीएस न्यूज, महराजगंज: भारत नेपाल सीमा पर स्थित महराजगंज जिले का दौरा नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक नवनीत सिकेरा और कमिश्नर जयन्त नार्लिकर का दो दिवसीय दौरेे का प्रथम दिन गौसदन मधवालिया , गडौरा चीनी मिल और इंडो -नेपाल सीमा ठूठीबारी पर रहा।
गोरखपुर मंडल कमिश्नर जयंत नार्लीकर के साथ डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने पहले गौसदन मधवालिया में हो रहे गौ संरक्षण व्यस्था का जायजा लिया।
वहीं निचलौल एसडीएम रामसजीवन मौर्य को कड़े शब्दों में कार्य मे शिथिलता न बरतने को लेकर हिदायत दी। उसके बाद कमिश्नर और डीएम ने जेएचवी सुगर मिल ,गडौरा में गन्ना अधिकारी के साथ बातचीत किया और किसानों की समस्या को त्वरित ध्यान देने की बात कही। सुगर मिल प्रशासन को चेतावनी दिए कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
अंतिम में देर शाम कमिश्नर जयन्त नार्लीकर और डीएम डाक्टर उज्ज्वल कुमार के साथ नोडल अधिकारी व एडीजी नवनीत सिकेरा ने ठूठीबारी भारत-नेपाल सीमा का जायजा लिया तथा एसएसबी टीम और आला अधिकारियों के साथ बॉर्डर पर स्थित एसएसबी बीओपी कैम्प में गोपनीय बैठक करके सुरक्षा व्यवस्था का दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर जयन्त नार्लीकर ने भारत-नेपाल सीमा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 800 मीटर की बनाई जा रही सड़क के चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
सड़क निर्माण में शिकायत न मिले इसकी हिदायत दिए । कमिश्नर ने निर्माण संबंधी जानकारी अधिशासी अभियन्ता लोनिवि सचिन कुमार से प्राप्त करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि निर्माण की गुणवत्ता में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। जांच में कमी आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद कमिश्नर जयन्त नार्लीकर ,नोडल अधिकारी एडीजी नवनीत सिकेरा ,डीएम डाक्टर उज्ज्वल कुमार ,और एसपी प्रदीप गुप्ता, नौतनवां तहसीलदार अशोक कुमार गुप्त सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।